रूस और पाकिस्तान ने बढ़ाई भारत की टेंशन, अगले हफ्ते करेंगे सैन्य अभ्यास

russia-and-pakistan-boost-india-s-tension-military-exercises-next-week
[email protected] । Oct 17 2018 10:07AM

शीतयुद्ध के दौरान के वैमनस्य के बाद रूस से पाकिस्तान के रक्षा रिश्तों में नई गति आई है और हाल-फिलहाल अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में बढ़ती तल्खी ने पाकिस्तान को रूस और चीन के और करीब ला दिया है।

मास्को। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पर्वतीय श्रंखला में अगले हफ्ते से रूसी और पाकिस्तानी सैनिक युद्ध अभ्यास करेंगे।सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रूसी सैन्य अधिकारी वादिम अस्ताफयेव के हवाले से बताया कि रूसी-पाकिस्तानी सैन्य युद्ध अभ्यास ‘फ्रेंडशिप 2018’ पाकिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र में 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा।

शीतयुद्ध के दौरान के वैमनस्य के बाद रूस से पाकिस्तान के रक्षा रिश्तों में नई गति आई है और हाल-फिलहाल अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में बढ़ती तल्खी ने पाकिस्तान को रूस और चीन के और करीब ला दिया है। रूसी और पाकिस्तानी रक्षा बलों की इकाइयां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पब्बी शहर में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोध केन्द्र के प्रशिक्षण रेंज में संयुक्त अभ्यास करेंगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों देशों के सैनिक समुद्र तल से 1400 मीटर की बुलंदी पर कुछ निश्चित कामकाज पूरा करेंगे।अस्ताफयेव ने बताया कि यह युद्ध अभ्यास 2016 से हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़