रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ड्रोन हमले किए, 13 मिसाइल दागीं

drone attacks
ANI

एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन तथा सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध(जाम) कर दिया गया।

यूक्रेनी वायुसेना ने बुधवार को दावा किया कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद’ और ‘डिकॉय’ ड्रोन से हमला किया और 13 मिसाइलें दागीं। एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन तथा सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध(जाम) कर दिया गया।

बयान में कहा गया है कि अधिकतर हमले पोलैंड और बेलारूस से लगी सीमा पर स्थित पश्चिमी वोलिन क्षेत्र और उसकी राजधानी लुत्स्क को निशाना बनाकर किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़