Operation Spider Web के कहर के बाद पुतिन के तेवर पड़े ढीले? रूस को आई ट्रंप की याद, रूबियो को लावरोव ने मिलाया फोन

Russia
@WarClandestine
अभिनय आकाश । Jun 2 2025 3:14PM

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान में कहा रूस के अनुरोध पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज रूसी विदेश मंत्री लावरोव से बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने स्थायी शांति हासिल करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रखने के राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप के आह्वान को दोहराया।

यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर चार हजार किलोमीटर अंदर जाकर हमला किया। इस हमले में रूस के 41 बॉम्बर्स तबाह हो गए हैं। अब तक का ये सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। यूक्रेनी अटैक के बाद रूस की तरफ से अमेरिका को कॉल किया गया है। यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब के कारण रूसी हवाई अड्डों में तबाही के बाद सर्गोई लावरोव ने लावरोव ने रुबियो को फोन किया है। सर्गेई लावरोव और मार्को रुबियो के बीच फोन पर बातचीत हुई। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुर्स्क और ब्रांस्क की घटनाओं की जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। बातचीत के दौरान रुबियो ने हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें: जिस सुदर्शन चक्र S-400 ने PAK अटैक को किया फेल, वो रूस पर यूक्रेन के भीषण हमले क्यों नहीं रोक पाया?

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान में कहा रूस के अनुरोध पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज रूसी विदेश मंत्री लावरोव से बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने स्थायी शांति हासिल करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रखने के राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप के आह्वान को दोहराया। इस बीच, रूसी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि “यूक्रेन संकट से जुड़ी स्थिति पर चर्चा की गई”। मंत्रालय के बयान में कहा गया है। एसवी लावरोव और एम रुबियो ने यूक्रेन संकट के समाधान से संबंधित विभिन्न पहलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें 2 जून को इस्तांबुल में प्रत्यक्ष रूसी-यूक्रेनी वार्ता फिर से शुरू करने की योजना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: 40 विमान उड़ते ही रूस का पहला बयान आया सामने, भयंकर गुस्से में पुतिन!

मंत्रालय ने यह भी बताया कि बातचीत के दौरान रुबियो ने यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो पुलों के ढहने से हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। रूसी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दो पुलों के ढह जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 69 लोग घायल हो गए। दोनों राजनयिकों के बीच यह वार्ता ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन ने रूस में नाटकीय ढंग से कई हमले किए हैं, जिसमें उसने पूर्वी साइबेरिया में सामरिक हवाई अड्डों पर हमला करने के लिए देश के भीतर ट्रकों में छिपाकर ड्रोन तैनात किए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़