रूसी सेना के हमले में गर्भवती महिला की हुई मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

गर्भवती महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक गर्भवती महिला की मौत हो गई है, इसके साथ ही अजन्मा बच्चा भी नहीं रहा है। महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर कुछ लोग ले जा रहे हैं।
ल्वीव। यूक्रेन और रूस के बीच 19 दिनों से युद्ध चल रहा है। ऐसे में रूसी सैनिकों ने हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध में कई मासूमों की भी मौत हुई है। इसी बीच एक झकझोरने देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। यह कोई मामूली क्षति नहीं है क्योंकि महिला के साथ-साथ अजन्मे बच्चे ने भी दुनिया को अलविदा कहा है।
इसे भी पढ़ें: रूस के सबसे बड़े बिजनेसमैन ने दी पुतिन को चेतावनी, कहा- यह कदम हमें 100 साल पीछे ले जाएगा
गर्भवती महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक गर्भवती महिला की मौत हो गई है, इसके साथ ही अजन्मा बच्चा भी नहीं रहा है। महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर कुछ लोग ले जा रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए तबाही का अंदेशा भी लगाया जा सकता है।
The pregnant woman in the photo has died, according to the Associated Press. Her unborn child has also died.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 14, 2022
The woman was injured in the Russian attack on the maternity hospital in Mariupol on March 9.
Photo: Evgeniy Maloletka via Instagram. pic.twitter.com/n2v5I9k7DH
यूक्रेन में कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूसी बलों ने कीव के उत्तर-पश्चिम उपनगरों पर रात भर तोपों से गोले दागे और राजधानी के पूर्वी हिस्से में कई इलाकों को निशाना बनाया। क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि कीव के पूर्व में लड़ाई के दौरान ब्रोवरी के एक नगर काउंसलर की जान चली गई। उत्तर-पश्चिमी शहरों इरपिन, बुका और होस्तोमेल में भी रात भर हमले किए जाने की सूचना मिली है।
इसे भी पढ़ें: सीरिया में इजराइल के हमलों के जवाब में ईरान ने इराक पर किया मिसाइल अटैक, अमेरिकी दूतावास पर हुआ था हमला
कीव में हमले हुए तेज
रूस ने कीव पर कब्जा करने की कोशिश में हमले कर दिए हैं। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पश्चिम हिस्से में हमले तेज कर दिए हैं।
अन्य न्यूज़













