उत्तर कोरिया की धमकी से बेहतर तरीके से निपटेगी दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के साथ मजबुत करेगा सैन्य सहयोग

kim jong

येओल ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त रुख लिया है। यून ने कहा, ‘‘ऐसे समय जब उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने से इनकार कर दिया है, परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है और भड़ाकने के लिए मिसाइलों का परीक्षण जारी रखे हुए है।

सियोल। दक्षिण कोरिया में मुख्य विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यून सुक येओल ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह जीतते हैं तो अमेरिका व जापान के साथ सैन्य सहयोग को मजबूत करेंगे और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम की धमकी से बेहतर तरीके से निपटेंगे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका को प्राथमिकता देने वाली विदेश नीति बनाएंगे। गौरतलब है कि अब तक के सर्वेक्षणों में यून आगे चल रहे हैं और वह मुख्य कंजर्वेटिव विपक्षी पार्टी के पिछले सप्ताह ही राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बने हैं। दक्षिण कोरिया में अगले साल मार्च में मौजूदा उदारवादी राष्ट्रपति मून जेई इन के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए मतदान होना है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की हार के बाद गृहमंत्री शेख रशीद की बोलती बंद, हजारों की संख्या में लोग कर रहे Troll

हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यून को सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी ली जेई म्युंग से कड़ी टक्कर मिलेगी। यून ने शुक्रवार को विदेशी मीडिया से बातचीत में जोर दिया कि वह अमेरिका और जापान के साथ सहयोग बढ़ाएंगे क्योंकि दक्षिण कोरिया के पास अकेले उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करने की क्षमता नहीं है। यून ने कहा, ‘‘ऐसे समय जब उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने से इनकार कर दिया है, परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है और भड़ाकने के लिए मिसाइलों का परीक्षण जारी रखे हुए है। यह स्वीकार्य तथ्य है कि हमें अमेरिका और जापान के साथ टोही और खुफिया परिसंपत्तियों को अद्यतन करना होगा।’’ गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान का साझेदार है और करीब 80 हजार अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़