वी डी सतीसन ने कजाकिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

Satisan intervention of the Center for the safety Indians stranded Kazakhstan

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने कजाकिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का रविवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया। कजाकिस्तान में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।

तिरूवनंतपुरम। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने कजाकिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का रविवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया। कजाकिस्तान में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सतीसन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे एक पत्र में कहा कि उस देश में केरल के कई लोग फंसे हुए हैं, जिनमें छात्र भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश, पांच प्रतिशत कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने कहा कि मध्य एशियाई देश में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ही वहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और वहां रह रहे केरलवासी यहां अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महेश बाबू ने अपने बड़े भाई रमेश बाबू की याद में कहा- आप मेरी प्रेरणा, ताकत रहे हैं

सतीसन ने एक विज्ञप्ति में पत्र का विवरण साझा करते हुए कहा, ... हम विदेश मंत्रालय से वहां भारतीयों की मदद के लिए एक हेल्पडेस्क बनाने का आग्रह करते हैं। एलपीजी ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि को लेकर देश के पश्चिमी हिस्से में दो जनवरी को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था और देखते ही देखते यह पूरे देश में फैल गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़