अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी के दौरान 1 छात्र की मौत, हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध

school-shooting-in-colorado-leaves-1-student-dead-and-8-injured
[email protected] । May 8 2019 9:44AM

डगलस काउंटी के शेरिफ टॉनी स्परलॉक ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दो बंदूकधारी स्कूल में आए और दो क्लासरूमों में बैठे छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

हायलैंड्स रैंच। अमेरिका के हायलैंड्स रैंच के डेनवर स्कूल में गोलीबारी की घटना में 1 छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ बच्चे जख्मी हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। डगलस काउंटी के शेरिफ टॉनी स्परलॉक ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दो बंदूकधारी स्कूल में आए और दो क्लासरूमों में बैठे छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्रों को गोली लगी और वे जख्मी हो गए। सभी पीड़ितों की उम्र 15 साल से ज्यादा है। फिलहाल दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बादल दोषी पाये गये तो सलाखों के पीछे जाएंगे: अमरिंदर सिंह

उन्होंने बताया कि दोनों बंदूकधारी एसईटीईएम स्कूल हायलैंड्स रैंच के छात्र हैं। शेरिफ ने कहा कि बंदूकधारी हिरासत में हैं। माना जाता है कि एक बालिग है और एक नाबालिग है। उन्होंने बताया कि कम से कम एक बंदूक बरामद की गई है, लेकिन उन्होंने हथियारों के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़