नाबालिग लड़कियों के साथ सेक्स, ड्रग्स, एपस्टीन फाइल्स...मस्क ने कैसे ट्रंप के उतारे कपड़े

Musk
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jun 7 2025 5:57PM

मस्क कह रहे हैं कि एपस्टीन से जुड़ी फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं की गईं, क्योंकि उसमें ट्रंप का नाम था। ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क की सरकारी सब्सिडी खत्म कर देंगे। सोचिए एक जमाने में ट्रंप जिस मस्क को अमेरिका का फ्यूचर कहते थे। उन्हें अब पागल बता रहे हैं और उनसे बात नहीं करने की कसमें खा रहे हैं।

ट्रंप और मस्क की कहानी पर आप नजर डालेंगे तो आपको बॉलीवुड फिल्म की झलक नजर आएगी। दोस्ती ऐसी की मानो सौदागर फिल्म के राजू और वीरू फेल हो जाए। एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नजर आते थे। लेकिन अब मामला इतना बिगड़ गया है कि एक दूसरे के गंदे राज खोलने तक पर उतर आए हैं। आपको याद होगा वो दौर जब ट्रंप को चुनाव जीतवाने के लिए मस्क कैसे कैंपेन करते नजर आते थे। डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी जीत का श्रेय एलन मस्क को ही एक्सपर्ट्स ने तब दिया था। उन्होंने ट्रंप का सिर्फ समर्थन ही नहीं किया बल्कि ट्रंप के प्रचार में लगभग सात करोड़ डॉलर खर्च भी किए। उन्हीं एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद सबसे बड़ा तोहफा डीओजीई चीफ बनाकर दिया। आपको याद होगा जब ट्रंप पर अटैक हुआ था। उसी वक्त एलन मस्क ने उनका साथ दिया था और फंडिग भी की थी। लगातार वो तारीफों के पुल बांधते रहे। जिसके बाद इस जोड़ी को अमेरिका की टेक और पॉलिटिक्स अलायंस कहा जाने लगा था। लेकिन अब पूरी कहानी उल्टी पड़ गई है और एक दूसरे को गंदे राज खोलने की धमकी दी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Musk से बात नहीं करूंगा, उनका दिमाग खराब हो गया है, दोस्त से रूठे ट्रंप, सुलह कराने की प्लानिंग में लगे व्हाइट हाउस के सहयोगी

ट्रंप ने खोला मोर्चा 

मस्क कह रहे हैं कि एपस्टीन से जुड़ी फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं की गईं, क्योंकि उसमें ट्रंप का नाम था। ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क की सरकारी सब्सिडी खत्म कर देंगे। सोचिए एक जमाने में ट्रंप जिस मस्क को अमेरिका का फ्यूचर कहते थे। उन्हें अब पागल बता रहे हैं और उनसे बात नहीं करने की कसमें खा रहे हैं। मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का संकेत दिया है। मस्क ने एक पोल पोस्ट किया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो? कई सवाल है लेकिन एपस्टीन फाइल का जिक्र सबसे चौंकाने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: सैटेलाइट से इंटरनेट...Trump को आइना दिखाने वाले एलन मस्क के लिए भारत से आ गई गुड न्यूज

ट्रंप के होश उड़ाने वाला सवाल 

जब से मस्क ने एपस्टीन फाइल्स का नाम लिया है तब से फॉक्स न्यूज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो फॉक्स न्यूज के प्रोग्राम विलकेन शो की है। 3 जून 2024 को ट्रंप जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन कर रहे थे, तब इसमें शामिल हुए थे। तीन पत्रकारों के एक पैनल की तरफ से ट्रंप से एक सवाल किया गया। इसमें एक महिला पत्रकार पूछती हैं कि क्या आप 26/11 से जुड़ी फाइल को डिक्लासिफाई करेंगे, जवाब में ट्रंप हां कहते हैं। फिर वो पूछती है कि क्या आप जॉन एफ कैनेडी के मर्डर से जुड़ी फाइल को डिक्लासिफाई करेंगे। ट्रंप कहते हैं हां, कुछ कर भी चुका हूं। इसके बाद महिला पत्रकार जिसने पहले तो मानो इसलिए सवाल पूछे थे कि वो तीसरा सवाल पूछ सके, जिस पर ट्रंप की जुबान लड़खड़ाए। वो पूछती है कि क्या आप एपस्टीन फाइल को डिक्लासीफाइड करेंगे। ट्रंप पहले तो हां, कहते हैं फिर कहते हैं लेस शो। उन फाइलों में काफी कुछ उटपटांग और झूठा है, जिससे काफी लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो सकती हैं। आप कभी ऐसा नहीं चाहेंगी। ट्रंप इस सवाल पर फंस से गए थे। वो इनकार नहीं कर पाए लेकिन ये स्वीकार किया कि एपस्टीन फाइल में ऐसा काफी कुछ है, जिससे लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो सकती हैं। मस्क का दावा है कि ये लोग खुद ट्रंप ही हैं। 

इसे भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ, एलन मस्क ने की ट्रंप पर महाभियोग लाने की मांग, जेडी वेंस बनेंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति?

क्या है एपस्टीन फाइल?

एपस्टीन फाइलें एक फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों, साक्ष्यों और अदालती रिकॉर्ड का संग्रह हैं। ये फाइलें लोगों के लिए दिलचस्पी का विषय रही हैं क्योंकि इनमें हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं और वे किसी न किसी तरह से एपस्टीन के अपराधों से कैसे जुड़े थे। इन फाइलों में उड़ान लॉग, संपर्क सूचियां, पीड़ितों के बयान, पत्राचार और संभवतः अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। एपस्टीन की फाइलों में कई लोकप्रिय लोगों का नाम है, जिनमें राजनेता, व्यवसायी और मशहूर हस्तियां शामिल हैं। फरवरी 2025 में दस्तावेजों का पहला बैच जारी किया गया, जिसमें बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोगों के नाम शामिल थे। हालांकि, फाइलों में नाम होना सीधे तौर पर दोषी होने से संबंधित नहीं है।गिस्लेन मैक्सवेल, एपस्टीन की साथी थी, जो बाल यौन शोषण करने वाले फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन द्वारा दुर्व्यवहार के लिए लड़कियों को तैयार करती थी और उनका यौन शोषण करती थी। वर्तमान में युवा लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाने और उनका दुरुपयोग करने में उसकी मदद करने के लिए 20 साल की जेल की सजा काट रही है। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi  

All the updates here:

अन्य न्यूज़