शहबाज शरीफ ने इल्हाम अलीयेव को लगाया फोन, अजरबैजान को बताया पाकिस्तान का 'सच्चा भाई'

Shahbaz Sharif
ANI
अभिनय आकाश । May 15 2025 6:04PM

इस्लामी गणराज्य पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अज़रबैजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को फ़ोन किया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति को भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ़ किए गए सैन्य हमलों और उसके बाद युद्ध विराम की स्थापना के बारे में जानकारी दी।

आपने वो कहावत तो खूब सुनी होगी चोर चोर मौसेरे भाई। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ तुर्की और अजरबैजान जैसे मुल्कों ने खुलकर दिया। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान को पाकिस्तान का सच्चा भाई बता दिया है। एपीए की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी गणराज्य पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अज़रबैजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को फ़ोन किया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति को भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ़ किए गए सैन्य हमलों और उसके बाद युद्ध विराम की स्थापना के बारे में जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: 85 करोड़ के इनामी Al Qaeda के 'आतंकी' से ट्रंप ने मिलाया हाथ, पैसों के लिए सऊदी अरब के आगे बिछ गया अमेरिका

उन्होंने संकट के दौरान अज़रबैजान के कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन और पाकिस्तान के लोगों के साथ उसकी एकजुटता के लिए आभार व्यक्त किया, इसे दोनों देशों के बीच भाईचारे के संबंधों की अभिव्यक्ति बताया।  राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने क्षेत्र में युद्ध विराम की स्थापना का स्वागत किया और पाकिस्तान के साथ अज़रबैजानी लोगों और सरकार के दृढ़ समर्थन और एकजुटता की पुष्टि की। फोन पर बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़