त्योहार के दौरान कट्टरपंथियों ने बांग्लादेशियों को बंधक बनाया, नवरात्रि पर शेख हसीना का संदेश

Sheikh Hasina
ANI
अभिनय आकाश । Sep 27 2025 7:57PM

हिंसक विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद यूनुस की नियुक्ति के दौरान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचार हुए, जो भारत और बांग्लादेशी सरकारों के बीच टकराव का विषय बन गया।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को देश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग चुनौतियों का सामना करेंगे और आज़ादी हासिल करेंगे क्योंकि उन्हें षड्यंत्रकारियों और कट्टरपंथी समूहों ने बंधक बना रखा था। हसीना ने बांग्लादेश में सनातन धर्म के अनुयायियों को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं, जिस दिन पूरे देश में दुर्गा पूजा मनाई जाती है। बांग्लादेश अवामी लीग प्रमुख को पद से हटा दिया गया और उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा, क्योंकि उनकी सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके परिणामस्वरूप नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को पिछले वर्ष अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Pak के जाल में फंसता जा रहा बांग्लादेश, UNGA से इतर यूनुस ने शहबाज शरीफ से की मुलाकात

हिंसक विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद यूनुस की नियुक्ति के दौरान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचार हुए, जो भारत और बांग्लादेशी सरकारों के बीच टकराव का विषय बन गया। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर हसीना का संदेश पोस्ट किया प्यारे देशवासियों, मैं इस शारदीय अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और प्यार देती हूँ। आज बांग्लादेश जिस गंभीर संकट से जूझ रहा है, उसके बीच अवामी लीग की यही उम्मीद है कि बांग्लादेश के लोग एक बार फिर इन चुनौतियों से पार पाकर अपनी आज़ादी हासिल करेंगे। बांग्लादेश के लोग हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और खुशियाँ बाँटते रहे हैं। वे प्रेम करना और करुणा दिखाना जानते हैं। लेकिन आज, बांग्लादेश के लोग षड्यंत्रकारियों और कट्टरपंथी समूहों के हाथों बंधक बने हुए हैं। लोगों को बाँटने और देश को बर्बाद करने की चाहत रखने वाले उनके उन्मादी राजनीतिक खेल में बांग्लादेश अवामी लीग निश्चित रूप से इसका विरोध करेगी।

इसे भी पढ़ें: मैं तालिबानी हूं...America में बैठकर भारत पर झूठ बोलते रहे युनूस, लगाए कई गंभीर इल्जाम

गौरतलब है कि शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद, बांग्लादेश में चरमपंथी समूहों का हौसला और बढ़ गया। राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित संगठन एक बार फिर खुलेआम सक्रिय होने लगे। पिछले साल, कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने दुर्गा पूजा उत्सव के खुलेआम आयोजन का विरोध किया था और त्योहार के दौरान राष्ट्रव्यापी छुट्टियों के भी खिलाफ थे। चरमपंथी समूहों ने ढाका में भी मार्च निकाला और हिंदुओं द्वारा खेल के मैदान के इस्तेमाल का विरोध किया, जो वर्षों से उस स्थल पर दुर्गा पूजा मनाते आ रहे थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़