अमेरिका के टेक्सास में सिख पुलिस ऑफिसर की हत्या
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। गोंजालेज ने कहा कि वह हीरो थे। शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में कानून प्रवर्तन अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। यह अधिकारी सिख समुदाय से था। मीडिया में आई खबरों से शनिवार को यह जानकारी मिली। ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज को उद्धृत करते हुए कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी। यह घटना साइप्रस सिटी के निकट हुई है।
Deputy Sandeep Dhaliwal beamed with pride when then-Sheriff @AdrianGarciaHTX announced he could wear his Sikh turbin and a beard while on duty. #hounews pic.twitter.com/BN3wnqYoCP
— HCSOTexas (@HCSOTexas) September 27, 2019
इसे भी पढ़ें: इस शर्त को मान ले अमेरिका तो निश्चित रूप से बात करेगा ईरान: रूहानी
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। गोंजालेज ने कहा कि वह हीरो थे। शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प पर राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघन का आरोप, महाभियोग की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू
The entire Harris County Sheriff's Office family is grieved by the tragic loss of our brother.
— HCSOTexas (@HCSOTexas) September 27, 2019
End of Watch: 9/27/19.
खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं। उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है। इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचा वैसे ही संदिग्ध दौड़कर आया और उसने गोली चला दी।
अन्य न्यूज़