इस शर्त को मान ले अमेरिका तो निश्चित रूप से बात करेगा ईरान: रूहानी

iran-will-definitely-talk-to-america-if-the-ban-is-lifted-says-rouhani
[email protected] । Sep 27 2019 1:13PM

रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के एक दिन बाद न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि अगर कभी ऐसा समय आता है,जब ये पूर्व शर्तें बातचीत की मेज से हट जाती हैं, तो अमेरिका के साथ बात करने की संभावना है।

न्यूयॉर्क। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि ईरान ‘‘निश्चित रूप से” अमेरिका के साथ बातचीत करेगा अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रतिबंध हटा लें और और तेहरान पर अधिकतम दबाव की अपनी नीति समाप्त कर दें। 

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका के साथ बातचीत से इनकार किया

रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के एक दिन बाद न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि अगर कभी ऐसा समय आता है,जब ये पूर्व शर्तें बातचीत की मेज से हट जाती हैं, तो अमेरिका के साथ बात करने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़