तनाव बढ़ा, हिंसा में तीन इजराइली और तीन फिलस्तीनियों की मौत

Six dead as Israeli Palestinian tensions boil over
[email protected] । Jul 22 2017 2:14PM

पश्चिमी तट में हिंसा के बाद तीन फिलस्तीनियों की मौत और तीन इजराइलियों की छुरा मार कर जान लेने के बाद पवित्र स्थल को लेकर इजराइल-फिलस्तीन के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है।

यरूशलम। पश्चिमी तट में हिंसा के बाद तीन फिलस्तीनियों की मौत और तीन इजराइलियों की छुरा मार कर जान लेने के बाद पवित्र स्थल को लेकर इजराइल-फिलस्तीन के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है। इजराइल बचाव सेवा के प्रमुख ने बताया कि देर रात एक फिलस्तीनी पश्चिमी तट की हलामिश बस्ती स्थित एक घर में घुस गया और तीन इजराइलियों की धारधार हथियार से हत्या कर दी। देश की एक समाचार साइट का कहना है कि मारे गए लोगों में दो पुरुष और एक महिला है।

सेना की ओर से जारी फुटेज में रसोई के फर्श पर खून बिखरा नजर आ रहा है। इजराइल टीवी के ‘’चैनल 10’’ ने कहा कि हमलावर एक किशोर है और उसने फेसबुक पर पोस्ट कर पवित्र स्थल में हो रही गतिविधियों के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

इस बीच फिलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने इजराइल के साथ संबंधों पर विराम लगाने की घोषणा की, जिससे ट्रंप प्रशासन के लंबे समय से बंद पड़ी शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों को एक झटका लगा है। शुक्रवार को यरूशलम के पश्चिमी तट पर ही हजारों फिलस्तीनियों की इजराइली सैनिकों के साथ झड़प हो गई थी। फिलस्तीनियों ने टायर जलाये, पथराव किया और पटाखे फोड़े जबकि इजराइली सैनिकों ने गोलीबारी की, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। इसमें तीन फिलस्तीनियों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़