South Korean President चीन की यात्रा पर, Xi Jinping से करेंगे मुलाकात

चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने नवंबर में कहा था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उनके देश की सेना भी इसमें शामिल हो सकती है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग रविवार को चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ताइवान को लेकर चीन और जापान के बीच बढ़े तनाव के बाद चीन दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को और गहरा करने का इच्छुक है। ताइवान एक स्वशासित द्वीप है।
चीन इसे अपना संप्रभु क्षेत्र बताकर इस पर दावा करता है। जून में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ली जे म्युंग की यह चीन की पहली यात्रा है। इस दौरान ली अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। यह सिर्फ दो महीनों में उनकी दूसरी बैठक होगी।
चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने नवंबर में कहा था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उनके देश की सेना भी इसमें शामिल हो सकती है।
अन्य न्यूज़












