वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत-अमेरिका की साझेदारी होगी अहम साबित: USISPF

USISPF

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम ने कहा वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत एवं अमेरिका की मजबूत भागीदारी अहम साबित होगी।समूह ने बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता को भी आगे ले जाने का आग्रह किया है।

वाशिंगटन।वैश्विक समुदाय को प्रभावित करने वाली विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और स्थायी भागीदारी महत्वपूर्ण साबित होगी। भारत केंद्रित एक अमेरिकी कारोबार हितैषी समूह ने यह बात कही है। ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो बाइडन के नेतृत्व वाली सरकार से कई सिफारिशें की है। समूह ने बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता को भी आगे ले जाने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पेंस को दी विदाई

समूह ने भारत, अमेरिका के बीच रणनीतिक ‘टू प्लस टू’ वार्ता को उपयोगी बताया है, जिसका विस्तार करते हुए इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के वाणिज्यिक मुद्दों को भी शामिल किया जा सकता है। एशिया की तरफ ध्यान केंद्रित करने की सिफारिश करते हुए यूएसआईएसपीएफ ने ‘क्वाड’ (चार देशों के अनौपचारिक वार्ता समूह) और अन्य समूहों की वार्ता को भी आगे बढ़ाने की अपील की है। यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के वाणिज्यिक और रणनीतिक हितों के लिए भारत विशेष अहमियत रखता है। इसका एक कारण यह भी है कि कई देश चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के प्रयास में जुटे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़