अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत

Suicide Attack Kills At Least Eight In Afghanistan

पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक आत्मघाती हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। यह हमला लचर होती सुरक्षा व्यवस्था को दिखाता है।

जलालाबाद (अफगानिस्तान)। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक आत्मघाती हमले में आज कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। यह हमला लचर होती सुरक्षा व्यवस्था को दिखाता है। प्रांतीय प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोग्यानी ने बताया कि हमलावर प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में भीड़ में घुसा। लोगों की भीड़ एक स्थानीय पुलिस कमांडर के समर्थन में प्रदर्शन कर रही थी जिसे बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आठ लोग मारे गए।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट में बच्चों समेत 15 अन्य लोग भी घायल हो गए। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान नंगरहार प्रांत में सक्रिय है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़