आतंकवादी समूहों को पाक नेताओं का समर्थन स्वीकार्य नहीं: वर्मा

Support of militant groups not acceptable to Pak leaders: Verma
[email protected] । Apr 24 2018 6:29PM

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा है कि अमेरिका ने भारत के खिलाफ आतंकवादियों का समर्थन करने के मुद्दे पर पाकिस्तान को साफ साफ जवाब दे दिया है।

न्यूयार्क। भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा है कि अमेरिका ने भारत के खिलाफ आतंकवादियों का समर्थन करने के मुद्दे पर पाकिस्तान को साफ साफ जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तानी नेताओं से यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत के साथ सीमा पर स्थायी संघर्ष की स्थिति बनाने के लिए आतंकवादी समूहों का निरंतर समर्थन और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका पाकिस्तान में उदारवादी आवाज और उन लोगों से संबंध नहीं तोड़ सकता जो भारत के साथ शांति और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं। वह न्यूयार्क में भारतीय वाणिज्य दूत द्वारा आयोजित तीसरा ‘‘न्यू इंडिया लेक्चर’’ दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके हित में नहीं है, और यह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में आम राज्य के लिए वैसा लक्ष्य रखने का तरीका नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी कठिन स्थिति है लेकिन हमें विभिन्न आर्थिक और राजनीतिक औजारों के साथ काम करना होगा।’’ वर्मा ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तानी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत के साथ सीमा पर संघर्ष की सतत स्थिति पैदा करने के लिए आतंकवादी समूहों का निरंतर समर्थन स्वीकार्य नहीं है। चीन के साथ संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि चीन के मामले में भारत और अमेरिका के सामने समान स्थितियां हैं। इनमें आर्थिक आपसी-निर्भरता, व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियां शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़