तालिबानी नेताओं ने चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात, अफगानिस्तान के विषय पर हुई चर्चा

Mullah Abdul Ghani Baradar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी नेताओं ने चीन को आश्वासन दिया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्‍तेमाल किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद से तालिबान लगातार अपने पैर पसारा रहा है। इसी बीच तालिबान नेता मुल्‍ला अब्‍दुल गनी बरादर के नेतृत्‍व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन पहुंचा है। इस दौरान तालिबानी नेताओं ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बीजिंग में तैयार हुआ 'प्लान अफगानिस्तान', काबुल में एंट्री की तैयारी में चीनी सेना 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी नेताओं ने चीन को आश्वासन दिया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्‍तेमाल किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि तालिबानी नेताओं की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने वांग यी से कुछ दिन पहले ही मिले थे और यह किसी से भी नहीं छिपा है कि पाकिस्तान हमेशा से ही तालिबान का समर्थक रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान चीन ने तालिबानी नेताओं के सामने कुछ शर्त रखी है। दरअसल, चीन को शिंजियांग प्रांत में घुसपैठ का डर है। ऐसे में उन्होंने तालिबान के सामने सभी आतंकी संगठनों के साथ रिश्तों को समाप्त करने की शर्त रखी है। तालिबानी नेताओं और चीन के बीच हुई इस मुलाकात के कई मतलब निकाले जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन तालिबान के जरिए अफगानिस्तान में एंट्री करने वाला है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि चीन पहले ही घुस चुका है।

तालिबान के बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच हुई बैठक राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित थी। इसके अलावा अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और शांति प्रक्रिया पर केंद्रित थीं। 

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री,अफगानिस्तान, हिंद प्रशांत क्षेत्र इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

तालिबानी नेताओं ने चीन को अफगानिस्तान के लोगों के साथ निरंतर सहयोग और कोरोना महामारी के दौरान की गई मदद के लिए धन्यवाद कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने चीन को अपने पाले में लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने उइगर मुस्लिमों को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हम चीन विरोधी उइगर लड़ाकुओं को अपने देश में शरण नहीं देंगे। इसके अलावा अगर चीनी निवेशक वापस लौटते हैं तो हम उनकी सुरक्षा की गारंटी लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़