भविष्य में और करीब से काम करने पर राजनाथ से हुई बातचीत: अमेरिकी रक्षा मंत्री

talks-with-rajnath-on-working-more-closely-in-future-us-defense-minister
[email protected] । Aug 29 2019 12:35PM

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ऐसे कदमों पर चर्चा की जिनमें भारत और अमेरिका साथ मिल कर और काम कर सकते हैं। एस्पर ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री का पद संभाला है। उन्होंने 20 अगस्त को पहली बार सिंह से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी बातचीत गर्मजोशी भरी रही।

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ऐसे कदमों पर चर्चा की जिनमें भारत और अमेरिका साथ मिल कर और काम कर सकते हैं। एस्पर ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री का पद संभाला है। उन्होंने 20 अगस्त को पहली बार सिंह से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी बातचीत गर्मजोशी भरी रही। हमने अपने साझे रणनीतिक हित सहित भविष्य में और करीब से काम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।’’ हालांकि उन्होंने बातचीत के संबंध में और जानकारी नहीं दी।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी नागरिक ने अमेरिका में अवैध आव्रजकों को लाने का अपराध स्वीकारा

इससे पहले नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि एस्पर ने जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया घटनाक्रम में सरकार के इस रुख की सराहना की थी कि यह भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि सिंह ने एस्पर के समक्ष सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अमेरिका के समर्थन की सराहना की थी।ये दोनों नेता इस साल के अंत में वाशिंगटन डीसी में टू प्लस टू बैठक में मिल सकते हैं। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भी होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़