लेबनान में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले

tear-gas-shells-fired-at-protesters-in-lebanon
लेबनान में 17 अक्टूबर को शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद से ये अब तक की सबसे हिंसक झड़पें हैं। प्रदर्शनकारी तीन दशकों से शासन कर रहे राजनीतिक वर्ग के भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

बेरूत। लेबनान में कथित भ्रष्ट नेताओं के एक समूह और राजनीतिक परिवारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और हिज्बुल्ला समर्थकों के बीच बेरूत में सोमवार सुबह झड़पों के दौरान सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। झड़पें तब शुरू हुईं जब ईरान समर्थित उग्रवादी समूह के दर्जनों समर्थक स्कूटरों पर पहुंचे और हिज्बुल्ला के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठियों तथा लोहे की छड़ों से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को हवा में ही किया ध्वस्त

इसके बाद दंगा रोधी पुलिस और सैनिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दोनों पक्षों को अलग कर दिया। दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर घंटों तक पथराव किया। कई लोगों को पीटा गया और कई लोग घायल हुए। लेबनान में 17 अक्टूबर को शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद से ये अब तक की सबसे हिंसक झड़पें हैं। प्रदर्शनकारी तीन दशकों से शासन कर रहे राजनीतिक वर्ग के भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़