थाईलैंड ने पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक के पासपोर्ट निरस्त किए गए

Thailand cancels passports of ousted prime minister
थाईलैंड ने देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के पासपोर्ट निरस्त कर दिए हैं।दो महीने पहले यिंगलक देश से चली गई थीं। यह घटनाक्रम उनके खिलाफ लापरवाही संबंधी मामले में फैसले आने से पहले घटित हुआ था।

बैंकाक। थाईलैंड ने देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के पासपोर्ट निरस्त कर दिए हैं। दो महीने पहले यिंगलक देश से चली गई थीं। यह घटनाक्रम उनके खिलाफ लापरवाही संबंधी मामले में फैसले आने से पहले घटित हुआ था। तब से वह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दी हैं। यिंगलक की सरकार को वर्ष 2014 में तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था। यिंगलक को चावल संबंधी एक नीति में रिश्वतखोरी को रोकने में नाकाम रहने के मामले में उनकी गैर मौजूदगी में पिछले महीने पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।

यिंगलक के राजनीतिक करियर पर विराम लगाने वाले इस फैसले की उनके समर्थकों ने आलोचना की है। थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुद्विनाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यिंगलक के सभी पासपोर्ट अब निरस्त कर दिए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह नहीं पता कि वह कहां हैं। केवल ये रिपोर्ट मिली हैं कि वह ब्रिटेन में हैं लेकिन यह नहीं पता कि वह किस शहर में हैं।’’ प्राधिकारियों ने बताया कि यिंगलक के पास चार पासपोर्ट हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़