शुक्रिया, हर कदम पर साथ हूँ...कहते हुए ओबामा अलविदा

[email protected] । Jan 20 2017 5:52PM

एक बेहद जज्बाती पैगाम में ‘‘हर कदम पर’’ अमेरिकी अवाम के साथ कदम से कदम मिलाते रहने के वादे के साथ बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस को अलविदा किया।

वाशिंगटन। एक बेहद जज्बाती पैगाम में ‘‘हर कदम पर’’ अमेरिकी अवाम के साथ कदम से कदम मिलाते रहने के वादे के साथ बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस को अलविदा किया और जाते जाते लोगों का शुक्रिया अदा किया कि उनकी हिमायत से उन्हें एक ‘‘बेहतर इंसान’’ और एक ‘‘बेहतर राष्ट्रपति’’ बनने का मौका मिला। अपने खास अंदाज में ओबामा ने अमेरिकी अवाम से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘इन आठ साल के दौरान आप अच्छाई, जिजिविषा और उम्मीदों के स्रोत रहे हैं जिससे मैंने शक्ति पाई है। मैंने अपनी जिंदगी के बदतरीन आर्थिक संकट के दौरान पड़ोसियों और समुदायों को एक दूसरे का ख्याल रखते देखा। मैंने सवालों के जवाब तलाश करते शोकग्रस्त परिवारों के साथ शोक मनाया और चार्ल्सटन चर्च में शांति पाई।’’

कैपिटोल हिल में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओबामा अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के लिए एक अलविदाइ खत छोड़ेंगे। उन्होंने देशवासियों को संबोधित अपने पत्र में कहा, ‘‘इससे पहले कि मैं हमारे 45वें राष्ट्रपति के लिए अपना पत्र छोड़ूं, मैं 44वें राष्ट्रपति के रूप में आपकी सेवा का शर्फ देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। क्योंकि मैंने इस पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में जो कुछ सीखा, आपसे ही सीखा। आपने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया और आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘मैंने युवा स्नातकों और सबसे नए सैन्य अधिकारियों की उम्मीद हिम्मत और हौसला पाया। मैंने अपने वैज्ञानिकों को एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की मदद करते और उसे महसूस करने की ताकत हासिल करने में सक्षम बनाते देखा और उन घायल योद्धाओं को चलते-फिरते देखा जिन्हें मरा हुआ मान लिया गया था।’’ उन्होंने अपने तजुर्बों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने देखा कि हमारे नन्हें बच्चे अपने कृत्यों से और अपनी फिराखदिली से हमें शरणार्थियों का ख्याल करने के लिए, या हमें शांति के लिए काम करने के लिए हमें प्रेरित किया और उससे भी बढ़ कर एक-दूसरे का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया।’’ ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी अवाम को, अपनी तमामतर शालीनता, संकल्प, खुशमिजाजी और रहमदिली के साथ देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और नागरिकता के आपके रोजमर्रा के कृत्यों में मैंने भविष्य की झलक पाई।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़