Israel Iran War | मौत का डराने वाला आंकड़ा! तेल अवीव पर 400 मिसाइलें दागी गई

Israel
newswire
अभिनय आकाश । Jun 18 2025 4:11PM

अमेरिकी मीडिया ने बताया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरानी परमाणु सुविधाओं पर चल रहे इजरायल के हमलों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। संघर्ष में अमेरिका के इजरायल के साथ शामिल होने की अटकलों को ट्रम्प के जी 7 शिखर सम्मेलन से अचानक चले जाने और सोशल मीडिया पर कई भयावह चेतावनियों से बल मिला है।

इजराइल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष बुधवार को और भी तेज हो गया, यह शत्रुता का लगातार छठा दिन था। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर नए मिसाइल हमले जारी रखे हुए थे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इजराइल पर फत्ताह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल दागने का दावा भी किया है, जो चल रहे संघर्ष में इस मिसाइल का पहला इस्तेमाल है। ईरान की ओर से सुबह-सुबह मिसाइल हमलों के बाद तेल अवीव में विस्फोटों की सूचना मिली, जबकि तेहरान के पास इजराइली हवाई हमले जारी रहे, जिसमें संदिग्ध सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: काश आज सद्दाम होते...ऐसा शख्स जिसने इजरायल पर मिसाइल दाग उस जगह ही मस्जिद बनवा दी, ईरान जंग के बीच तानाशाह का नाम क्यों चर्चा में आया?

इस बीच, अमेरिकी मीडिया ने बताया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरानी परमाणु सुविधाओं पर चल रहे इजरायल के हमलों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। संघर्ष में अमेरिका के इजरायल के साथ शामिल होने की अटकलों को ट्रम्प के जी 7 शिखर सम्मेलन से अचानक चले जाने और सोशल मीडिया पर कई भयावह चेतावनियों से बल मिला है। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते तनाव के बीच ट्रम्प ने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इसी समय, अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि मध्य पूर्व में और अधिक अमेरिकी लड़ाकू विमानों को तैनात किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: महान हैदर के नाम पर युद्ध तो अब शुरू हुआ है...ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई का खतरनाक पोस्ट

इससे पहले आज ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमलों की दो लहरें चलाईं, जिससे तेल अवीव में विस्फोट हो गए। जवाब में, इजराइली वायु सेना ने ईरानी राजधानी के पास हवाई हमले किए। तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 18 के निवासियों को हमलों से पहले कथित तौर पर खाली करने का आदेश दिया गया था। ईरानी मीडिया ने तेहरान और करज दोनों में विस्फोटों की पुष्टि की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़