ग्वाटेमाला जेल में कैदियों के दंगों में मरने वालों की संख्या हुई तीन

[email protected] । Mar 21 2017 11:26AM

किशोरों और व्यस्कों की जेल में गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए दंगे में घायल हुए सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है, जिससे रविवार को शुरू हुए दंगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

ग्वाटेमाला सिटी। किशोरों और व्यस्कों की जेल में एक गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए दंगे में घायल हुए सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है, जिससे रविवार को शुरू हुए दंगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने सोमवार को ट्वीट कर चार बंदियों को जिंदा बचाये जाने की जानकारी दी थी। लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की मौत हो गयी है।

पुलिस ने यह भी कहा कि रविवार को शुरू हुये दंगे में दो जेल निरीक्षक भी मारे जा चुके थे और अब यह आंकड़ा तीन पर पहुंच गया है। सैन होजे पिनुला स्थित ‘सेंट्रल करेक्शनल स्टेज 2’ जेल में हुये दंगे में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जेल में बंद गिरोह के सदस्यों ने बेहतर भोजन और मुलाकात के अधिकार की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे जेलों में बंद इसी गिरोह के कम से कम 250 नाबालिगों के स्थानांतरण की मांग की थी। इस घटना से दो सप्ताह पहले बच्चों के लिए बने एक सरकारी आश्रय स्थल में दंगों के बाद लगी आग में 40 लड़कियों की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़