यूक्रेन पर हमले नहीं रुके तो देश छोड़ने वाले असुरक्षित लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी: संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी

UNHCR

संरा मानवीय समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि गोलाबारी से पहले ही जल आपूर्ति लाइन , विद्युत लाइन और बुनियादी सेवाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों परिवार बिना पेयजल आपूर्ति के हैं।

जिनेवा, (एपी) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फिलिप्पो ग्रैंडी ने आगाह किया है कि यदि रूस के सैन्य हमले जारी रहे तो यूक्रेन में अपने घरों से भागने वाले असुरक्षित लोगों की संख्या बढ़ती चली जाएगी। ग्रैंडी ने मंगलवार को जिनेवा में पत्रकारों से कहा कि उनकी एजेंसी के अनुसार अब तक 6,77,000 लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में भाग गए हैं, जिनमें से लगभग आधे लोग फिलहाल पोलैंड में हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर कई किलोमीटर लंबी कतारें देखी गई हैं और कुछ लोग कई दिन से उन्हें पार करने का इंतजार कर रहे हैं।

ग्रैंडी ने कहा, यदि सैन्य आक्रमण जारी रहा और एक के बाद एक शहरी इलाके प्रभावित होते रहे तो देश छोड़ने वाले असुरक्षित लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ग्रैंडी नेदेश से भाग रहे गैर-यूक्रेनी लोगों के साथ भेदभाव की कथित घटनाओं की निंदा की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सरकारी नीतियों के चलते ऐसा नहीं हुआ है। संरा मानवीय समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि गोलाबारी से पहले ही जल आपूर्ति लाइन , विद्युत लाइन और बुनियादी सेवाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों परिवार बिना पेयजल आपूर्ति के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़