कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर तीसरा हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma
ANI
अंकित सिंह । Oct 16 2025 6:53PM

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने तीसरी बार हमला किया। गैंगस्टरों ने गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए बॉलीवुड में 'अवैध काम करने वालों', 'पैसे के लिए ठगने वालों' और 'धर्म के खिलाफ बोलने वालों' को सीधे धमकी दी है। यह हमला सरे में हुआ, जिसकी ऑनलाइन वीडियो भी सामने आई है। जुलाई से अब तक की यह तीसरी घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित रेस्टोरेंट, कप्स कैफ़े को गुरुवार को एक बार फिर गोलीबारी का निशाना बनाया गया। कैफ़े में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। गोलीबारी का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें देर रात रेस्टोरेंट पर गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं। घटना के कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ले ली। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू उर्फ ​​नेपाली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया। 

इसे भी पढ़ें: रूसी तेल पर ट्रंप को मॉस्को का जवाब: कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है आपूर्ति

उन्होंने लिखा, "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फ़तेह। हम, गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू, आज सरे के कैप्स कैफ़े में हुई तीन राउंड गोलीबारी की ज़िम्मेदारी लेते हैं। हमारी जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिन लोगों को हमसे दिक्कत है, वे दूर रहें। बॉलीवुड में गैरकानूनी काम करने वाले, दूसरों को पैसे के लिए ठगने वाले या धर्म के ख़िलाफ़ बोलने वाले लोग भी तैयार रहें - गोलियाँ कहीं से भी आ सकती हैं।"

इसे भी पढ़ें: Trump New Claims Russian Oil | डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर भारत का दो टूक जवाब, रूसी तेल हमारा राष्ट्रीय हित, उपभोक्ताओं की रक्षा प्राथमिकता

जुलाई के बाद से यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है। पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जब कुछ कर्मचारी अभी भी रेस्टोरेंट के अंदर थे। दूसरा हमला 8 अगस्त को हुआ, जिसमें कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़