नेपाल में भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Three members of a family in Nepal die due to landslides
[email protected] । Jun 26 2018 5:16PM

नेपाल में मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज कहा कि मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है।

काठमांडो। नेपाल में मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज कहा कि मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है। धुल्लू बांसकोट में बीती रात वे लोग जिस मकान में सो रहे थे, वह भूस्खलन में बह गया।

पुलिस ने कहा कि शवों की शिनाख्त बिष्णु बहादुर छेत्री (40), उनकी पत्नी बिष्णु माया (30) और उनकी छह माह की बेटी सोनिया के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि घर के पास स्थित एक गौशाला भी बह गई। भूस्खलन से बारेंग ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में एक प्राथमिक पाठशाला को भी नुकसान पहुंचा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़