पेशावर की शिया मस्जिद पर आत्मघाती बम हमले, तीन आतंकियों की मौत

Peshawar mosque attack

पेशावर की मस्जिद पर हुए हमले के जिम्मेदार तीन आतंकी मारे गए।अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी विभाग के जवानों, पुलिस और खुफिया एजेसियों ने मंगलवार रात जमरूद तहसील के गुरेजा इलाके में एक घर पर छापा मारा।

पेशावर। पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने पेशावर की शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती बम हमले के आका और उसके दो साथियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि पेशावर में सिख हकीम की हत्या में भी यह समूह शामिल था। बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में पिछले शुक्रवार को एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासन ने ली थी।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: सर्गेई लावरोव, दिमित्रो कुलेबा ने तुर्की में की बातचीत

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी विभाग के जवानों, पुलिस और खुफिया एजेसियों ने मंगलवार रात जमरूद तहसील के गुरेजा इलाके में एक घर पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि घर के अंदर मौजूद एक आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी। समाचार पत्र द डॉन की खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जवाबी कार्रवाई में कूचा रिसालदार मस्जिद पर हुए आत्मघाती बम हमले के आका मोहम्मद तारिक उर्फ खालिद के साथ ही अब्दुल वाजिद और मुजफ्फर शाह नाम के आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारी ने कहा, जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि चार भागने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी समूह पिछले साल सितंबर में सिख हकीम सरदार सतनाम सिंह की हत्या में भी शामिल था। सिंह की पेशावर के चारसद्दा रोड स्थित उनके क्लिनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़