शीर्ष अमेरिकी राजनयिक पद पर बने रहेंगे रेक्स टिलरसन

Tillerson staying on as top US diplomat: official
[email protected] । Jul 26 2017 12:52PM

व्हाइट हाउस के साथ मतभेद संबंधी खबरों को खारिज करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका के शीर्ष राजनयिक रेक्स टिलरसन अपना पद नहीं छोड़ेंगे।

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के साथ मतभेद संबंधी खबरों को खारिज करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका के शीर्ष राजनयिक रेक्स टिलरसन अपना पद नहीं छोड़ेंगे। फरवरी में विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से टिलरसन अपनी कार्यशैली और वॉशिंगटन तथा दुनिया भर में 70,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली एक एजेंसी का बजट 30 प्रतिशत घटाने की योजना के कारण निशाने पर रहे हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार, टिलरसन इस वर्ष के अंत तक पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने इससे स्पष्ट रूप से इनकार किया। हीथर ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह गलत है। हमने मंत्री से बात की है। मंत्री का रूख बिल्कुल स्पष्ट है कि वह विदेश मंत्रालय में बने रहना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत काम है, उसे खत्म करना है। उन्हें यह मालूम है। वह इस काम में गंभीरता से जुटे हुये हैं।’’ हाल के दिनों में टिलरसन के बेहद कम व्यस्त कार्यक्रम के बारे में सवाल करने पर नुअर्ट ने कहा कि मंत्री ‘‘केवल कुछ समय अवकाश चाह रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास बहुत काम था। वह अभी ही लंबी विदेश यात्रा से वापस लौटे हैं, आप सभी को इसकी जानकारी है।’’ वह टिलरसन के जी20 बैठक के लिए जर्मनी जाने और तुर्की, यूक्रेन तथा खाड़ी देशों की यात्रा का जिक्र कर रही थीं। नुअर्ट ने कहा, ‘‘इसलिए, वह थोड़ा आराम चाहते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़