जैकब जुमा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोवा में

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज सुबह गोवा पहुंचे। इस सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के साथ साथ ब्रिक्स देशों के सदस्य देश भी शामिल होंगे।

पणजी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज सुबह गोवा पहुंचे। इस सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के साथ साथ ब्रिक्स देशों के सदस्य देश भी शामिल होंगे। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आईएनएस हंसा एयरबेस पर जुमा की अगवानी की। राष्ट्रपति जुमा को बाद में सड़क मार्ग के जरिए बेनौलिम में एक पांच सितारा होटल ले जाया गया जहां वह शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की थीम ‘‘जिम्मेदारीपूर्ण, समावेशी एवं सामूहिक समाधान निर्माण’’ है। जुमा इस दो दिवसीय समारोह में भाग लेने के लिए यहां पहुंचने वाले किसी अन्य देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। शिखर सम्मेलन के मेजबान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात यहां पहुंचे थे। गुजरात की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एवं उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने मोदी की अगवानी की थी। प्रधानमंत्री बाद में दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव में स्थित रिसॉर्ट में गए जहां शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़