International Highlights: बेल्जियम के सांसद ने पाकिस्तान को बताया आतंकी देश

बेल्जियम के प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में बेल्जियम के सांसद फिलिप डेविन्टर ने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकी देश बताया और पाक के हरकतों पर चिंता भी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर खबर है कि चीन के 39 लड़ाकू विमान बम, गोला-बारूद और मिसाइलों के साथ ताइवान के एयर स्पेस में दाखिल हुए।
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। बेल्जियम के प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में बेल्जियम के सांसद फिलिप डेविन्टर ने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकी देश बताया और पाक के हरकतों पर चिंता भी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर खबर है कि चीन के 39 लड़ाकू विमान बम, गोला-बारूद और मिसाइलों के साथ ताइवान के एयर स्पेस में दाखिल हुए। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
मिसाइल परीक्षणों के बावजूद दोनों कोरियाई देशों ने बहाल की हॉटलाइन, क्या सुधरेंगे हालात
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने कई सप्ताह से ठप पड़ी संचार ‘हॉटलाइन’ को सोमवार को फिर बहाल कर दिया। उत्तर कोरिया ने हाल ही में कई मिसाइल परीक्षण करने के साथ ही उत्तर कोरिया के साथ ‘हॉटलाइन’ बहाल करने की इच्छा जाहिर की थी। सियोल के एकीकरण मंत्रालय ने बताया कि दोनों कोरियाई देशों के सम्पर्क अधिकारियों ने सोमवार सुबह सीमा पार संचार चैनल पर संदेशों का आदान-प्रदान किया।
पाकिस्तान दुनिया के लिए खतरा, उसका बायकॉट करना होगा- बेल्जियम के सांसद का बड़ा बयान
ओसामा बिन लादेन जैसे आंतकी को पनाह देने वाला पाकिस्तान आतंकवाद को सपोर्ट करता है इस बात से तो पूरी दुनिया ही वाकिफ है और अब तो नौबत ऐसी है कि तालिबान का सपोर्ट करने के चक्कर में पाकस्तान अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार चुका है। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकुमत का समर्थन करने वाले पाकिस्तान का अब कई देश खुलकर विरोध कर रहे हैं।हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने लंदन दौरे पर आए थे जहां उनका जमकर विरोध हुआ। वहीं बेल्जियम देश भी पाकिस्तान का खुलेआम विरोध करता नजर आ रहा है। उत्तरी यूरोप के देश बेल्जियम ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश करार दिया है।
ताइवान के खिलाफ ड्रैगन का हवाई अटैक प्लान, भड़के अमेरिका ने दी वॉर्निंग
ताइवान और चीन के बीच दशकों से तनाव है। चीन जबरन तरीके से ताइवान पर कब्जा करना चाहता है, ये हकीकत भी पूरी दुनिया को पता है। जिस तरीके से एक छोटे से मुल्क को चीन डराने धमकाने में लगा है वो हैरान करने वाला है। पिछले एक साल से ड्रैगन की सेना ताइवान के इलाके में घुसपैठ कर रही है। चाहो वो जमीन पर हो समुंदर में हो या आसमान में लगातार तीनों फ्रंट से ड्रैगन की उकसावे वाली हरकतें सामने आई है।
विदेश सचिव हर्षवर्धन ने श्रीलंकाई पीएम महिंदा राजपक्षे के साथ सकारात्मक वार्ता की
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और उनसे बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने पर ‘सकारात्मक वार्ता’ की। श्रृंगला चार दिन की यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे। वह राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से भी मुलाकात कर सकते हैं और भारत तथा श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा कर सकते हैं। यहां भारतीय उच्चायोग ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और भारत-श्रीलंका साझेदारी को और मजबूत करने पर सकारात्मक वार्ता की।’’
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने खटखटाया IMF का दरवाजा, 6 अरब डॉलर की मांग रहा भीख
आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान अपने हालात को सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ आने वाले आगामी हफ्तों में बातचीत शुरू करने वाली है। मीडिया की खबरों ने इसकी जानकारी दी है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच दिनों की यह बैठक 4 अक्टूबर से शुरू होगी और इस वर्चुअल वार्ता में आईएमएफ की टीम दोहा और कतर से शामिल होगी। अगर पाकिस्तान की IMF के साथ बैठक सफल हुई तो पाक को तत्काल एक अरब डॉलर का और कर्ज देगा।
अन्य न्यूज़












