पश्चिमी रूस में विस्फोट के कारण पुल ढहने की दो घटनाओं में पटरी से उतरी ट्रेन, सात लोगों की मौत

collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI
Renu Tiwari । Jun 2 2025 10:07AM

पश्चिमी रूस में विस्फोट से दो पुलों के ढहने की घटना में दो ट्रेन पटरी से उतर गई, जिनमें से एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी रूस में विस्फोट से दो पुलों के ढहने की घटना में दो ट्रेन पटरी से उतर गई, जिनमें से एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विस्फोट का कारण क्या था। सरकारी रूसी रेलवे ने बताया पहली घटना यूक्रेन की सीमा से सटे ब्रयान्स्क क्षेत्र में शनिवार को हुई, जहां विस्फोट के बाद एक पुल ढहकर ट्रेन के ऊपर गिर गया। इस घटना में कई लोग हताहत हो गए। मरने वालों में ट्रेन का चालक भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: All-party delegation | आतंकवाद पर भारत का रुख बताने के लिए मिस्र पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, सुप्रिया सुले कर रही हैं नेतृत्व

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों बाद पास के कुर्स्क क्षेत्र में पुल के ढह जाने से एक दूसरी ट्रेन भी पटरी से उतर गई। यह हादसा भी यूक्रेन से सटे इलाके में हुआ। स्थानीय कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन ने रविवार को बताया कि इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर नीचे सड़क पर आ गिरी। विस्फोट के कारण पुल ढह गया था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के लोगों को दी राज्य दिवस पर बधाई

रूसी जांच समिति ने बताया कि दोनों पुल विस्फोटों से ढहे हैं। हालांकि कुछ घंटे बाद समिति ने अपने बयान से ‘विस्फोट’ शब्द हटा दिया और कोई कारण नहीं बताया। समिति ने इन घटनाओं को संभावित आतंकी गतिविधि मानते हुए जांच शुरू की है। ब्रयान्स्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़