रूस में पुल ढहने के कारण ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम सात लोगों की मौत: अधिकारी

Train derail
ANI

मॉस्को रेलवे ने एक बयान में बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में स्थित यह पुल ‘‘परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप’’ क्षतिग्रस्त हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

पश्चिमी रूस में शनिवार देर रात एक पुल ढह जाने के कारण उसके नीचे से गुजर रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई तथा इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य लोग घायल हो गए।

मॉस्को रेलवे ने एक बयान में बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में स्थित यह पुल ‘‘परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप’’ क्षतिग्रस्त हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

रूस की संघीय सड़क परिवहन एजेंसी ‘रोसावतोदोर’ ने बताया कि नष्ट हुआ पुल उस रेलवे पटरी के ऊपर था जहां से ट्रेन गुजर रही थी। विभिन्न सरकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में ट्रेन के टूटे हुए डिब्बे ढहे पुल से गिरे कंक्रीट के बीच पड़े दिखाई दे रहे थे।

ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारी और सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है और 30 घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़