ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका में उपलब्ध रखने की समयसीमा बढ़ायी

Donald Trump
ANI

ट्रंप से मंगलवार को उस समझौते के बारे में पूछा गया जिसकी घोषणा उन्होंने एक दिन पहले की थी और उन्होंने दोहराया कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनिफंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को अमेरिका में उपलब्ध रखने की समयसीमा औपचारिक रूप से 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इससे अमेरिकी और चीनी सरकारी अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद सोमवार को घोषित समझौते की रूपरेखा को पूरा करने का समय मिल गया है।

ट्रंप ने मंगलवार को चौथी बार कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसके जरिये संघीय कानून को दरकिनार करते हुए चीन से जुड़ी टिकटॉक के लिए अपनी संपत्ति किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए समय सीमा बढ़ायी गई है। मूल समय सीमा इस साल 19 जनवरी थी, यानी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने से एक दिन पहले।

ट्रंप से मंगलवार को उस समझौते के बारे में पूछा गया जिसकी घोषणा उन्होंने एक दिन पहले की थी और उन्होंने दोहराया कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनिफंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियां बाइटडांस के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप को खरीदना चाहती हैं और इसके संभावित दावेदारों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़