ट्रंप ने जिना हास्‍पेल को औपचारिक तौर पर सीआईए निदेशक के लिए नामित किया

Trump formally nominates Gina Haspel to lead the CIA
[email protected] । Apr 18 2018 4:50PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के समक्ष औपचारिक रूप से जिना हास्पेल का नाम नए सीआईए निदेशक के तौर पर नामित किया। ट्रंप ने पिछले माह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने माइक पोम्पिओ का स्थान लेने के लिए जिना का चयन किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के समक्ष औपचारिक रूप से जिना हास्पेल का नाम नए सीआईए निदेशक के तौर पर नामित किया। ट्रंप ने पिछले माह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने माइक पोम्पिओ का स्थान लेने के लिए जिना का चयन किया है। लेकिन राष्ट्रपति ने औपचारिक दस्तावेज कैपिटल हिल नहीं भेजे थे। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि एफबीआई पृष्ठभूमि जांच में जरूरत से अधिक समय लगने सहित सैन्य मुद्दों के चलते यह निर्णय लिया गया है। 

फैसले को लेकर हो रही देरी के कारण आलोचकों का कहना है कि व्हाइट हाउस नामंकन पर फिर से विचार कर रहा है। 9/11 के बाद सीआईए के संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेने और क्रूर तरह से उनसे पूछताछ करने में उनकी भूमिका को लेकर कुछ सांसद और मानवाधिकार समूह जिना के नामंकन का विरोध कर रहे हैं। सीनेट की खुफिया समिति के आगामी सप्ताह में जिना के नामंकन की पुष्टि के लिए सुनवाई करने की संभावना है, जिसके बाद सीनेट इस पर वोट देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़