US-Japan Relations | ट्रंप-ताकाइची ने US-जापान संबंधों के 'स्वर्णिम युग' की नींव रखी, चीन को दिया बड़ा संदेश

Trump
ANI
रेनू तिवारी । Oct 28 2025 9:23AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने टोक्यो में द्विपक्षीय संबंधों के एक "स्वर्णिम युग" का संकल्प लिया, जिसमें अमेरिका को "सबसे मजबूत स्तर का सहयोगी" बताया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति सुरक्षित करने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जो चीन के बढ़ते नियंत्रण के मद्देनजर रणनीतिक महत्व रखता है। यह समझौता एशिया में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक जापान के साथ गहन सामरिक सहयोग को दर्शाता है।

 जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने टोक्यो में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की शुरुआत में अमेरिका के साथ अपने देश के संबंधों में एक "स्वर्णिम युग" लाने का संकल्प लिया है। ट्रंप, जो एशिया के एक सप्ताह के दौरे के दूसरे चरण में जापान में हैं, और ताकाइची ने दुर्लभ मृदा और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के खनन और प्रसंस्करण को सुरक्षित करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने वाले एक समझौते पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए। यह चीन द्वारा इन सामग्रियों पर निर्यात नियंत्रण कड़ा करने के हालिया निर्णय के बाद आया है, जो कई उत्पादों के लिए महत्वपूर्ण हैं। तीव्र व्यापार युद्ध के बीच ट्रंप इस सप्ताह दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से महत्वपूर्ण वार्ता के लिए मिलने वाले हैं।

ट्रंप ने जापान की नयी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपनी एशिया यात्रा के सबसे व्यस्त दिनों में से एक की शुरुआत में जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की और दोनों देशों को ‘‘सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी’’ करार दिया। ट्रंप की तोक्यो के निकट एक अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर खड़े विमानवाहक पोत ‘यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन’ पर अमेरिकी सैनिकों से बात करने और व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करने भी योजना है।

एशिया में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में शामिल जापान

ट्रंप एशिया में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में शामिल जापान की यात्रा कर रहे हैं, फिर भी उनकी यात्रा के दौरान कई बातों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। कुछ ही दिन पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची को अपने देश के आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए ट्रंप के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने होंगे। ट्रंप एक व्यापार समझौते के तहत 550 अरब अमेरिकी डॉलर का जापानी निवेश हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे अमेरिकी शुल्क कम होंगे।

 जापान वाशिंगटन को चेरी के 250 पेड़ देगा

ट्रंप के साथ मंगलवार को मुलाकात के दौरान ताकाइची ने बताया कि जापान अगले साल अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाशिंगटन को चेरी के 250 पेड़ देगा और चार जुलाई के इस समारोह के लिए अकिता प्रांत से आतिशबाजी भी करेगा। उन्होंने अपनी शुरुआती टिप्पणियों में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने गुरु शिंजो आबे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दरअसल (पूर्व) प्रधानमंत्री आबे मुझे आपकी बेहतरीन कूटनीति के बारे में अक्सर बताते थे।’’ ट्रंप ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को ‘‘बड़ी बात’’ बताया और जापान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जापान की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हम सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी हैं।’’

दोनों नेताओं ने अपने राष्ट्रों के गठबंधन के ‘‘स्वर्णिम युग’’ के कार्यान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते की विषयवस्तु स्पष्ट नहीं है। इसके बाद ट्रंप और ताकाइची ने एक अन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। ट्रंप सोमवार को तोक्यो पहुंचे थे जहां उन्होंने औपचारिक यात्रा के तहत सम्राट से मुलाकात की। इससे पहले वह मलेशिया के कुआलालंपुर में थे, जहां उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़