पुलिस रिफॉर्म से जुड़े नए कानून को डोनाल्ड ट्रम्प ने दी मंजूरी,आदेश में नस्लवाद का जिक्र नहीं

Trump signs order on police reform

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुलिस सुधारों संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए।हालांकि, ट्रम्प ने पुलिस कार्रवाई में काले पुरुषों एवं महिलाओं की हत्या के बाद नस्लवाद को लेकर देशभर छिड़ी बहस का कोई जिक्र नहीं किया। ट्रम्प ने कहा कि वह लोगों की मौत होने और शोक संतप्त परिवारों के लिए दु:ख प्रकट करते हैं।

वाशिंगटन। अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए और कहा कि यह आदेश बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करेगा। हालांकि, ट्रम्प ने पुलिस कार्रवाई में काले पुरुषों एवं महिलाओं की हत्या के बाद नस्लवाद को लेकर देशभर छिड़ी बहस का कोई जिक्र नहीं किया। ट्रम्प ने रोज गार्डन में आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित समारोह से पहले पुलिस कार्रवाई में मारे गए कई काले अमेरिकियों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन लगाएगा बोल्टन पुस्तक के प्रकाशन पर रोक, दी गई हैं किताब में गोपनीय सूचनाएं

ट्रम्प ने कहा कि वह लोगों की मौत होने और शोक संतप्त परिवारों के लिए दु:ख प्रकट करते हैं। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना लहजा बदलते हुए कहा कि ‘‘हमारी रक्षा करने वाली पुलिस’’ के बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मान एवं समर्थन दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ‘‘भरोसेमंद’’ पुलिसकर्मियों के बीच अत्यधिक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या ‘‘बहुत कम’’ है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘अपराध कम करना और मानकों में सुधार विरोधाभासी लक्ष्य नहीं हैं।’’ ट्रम्प ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान हिंसा करने वाले लोगों की निंदा की और लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की। ट्रम्प के शासकीय आदेश के तहत एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जो उन पुलिस अधिकारियों की जानकारी रखेगा, जिनके खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की शिकायतें है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़