Greenland पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने पर आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे : Trump

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18 2026 8:14AM
सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यदि अमेरिका द्वारा ‘ग्रीनलैंड की पूर्ण और कुल खरीद’ के लिए कोई समझौता नहीं होता है तो डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड को इस शुल्क का सामना करना पड़ेगा, जिसे एक जून को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने के कारण फरवरी से आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यदि अमेरिका द्वारा ‘ग्रीनलैंड की पूर्ण और कुल खरीद’ के लिए कोई समझौता नहीं होता है तो डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड को इस शुल्क का सामना करना पड़ेगा, जिसे एक जून को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












