ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में जीता सर्वाधिक अनबाउंड डेलीगेटों का समर्थन
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में सर्वाधिक अनबाउंड डेलीगेटों का समर्थन प्राप्त किया है और इस तरह नवंबर में होने वाले चुनाव में उनके और उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बीच आमना सामना होने की संभावना और प्रबल हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि राज्य में 54 उपलब्ध अनबाउंड डेलीगेटों में से 39 ने कहा कि वे रिपब्लिकन कन्वेंशन के पहले मतदान में ट्रंप को समर्थन देंगे। ट्रंप ने 56 प्रतिशत समर्थन के साथ पेंसिल्वेनिया जीओपी प्राइमरी चुनाव जीता है।
हालांकि पार्टी के नियमानुसार ट्रंप को राज्य से पार्टी के केवल 17 डेलीगेटों का समर्थन मिला है जबकि शेष 54 अनबाउंड डेलीगेट हैं यानी वे क्लीवलैंड में जुलाई में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में किसी भी उम्मीदवार के लिए मतदान कर सकते हैं। जीत मिलने के कुछ ही देर बात ट्रंप ने तर्क दिया था कि अनबाउंड डेलीगेटों की यह नैतिक प्रतिबद्धता बनती है कि वे राज्य के लोगों के आदेश का सम्मान करते हुए कन्वेंशन में पहले मतदान में उनके लिए वोट दें।
ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में विदेश नीति के अपने दृष्टिकोण से बुधवार को पर्दा उठाने के बाद अपना ध्यान इंडियाना पर केंद्रित किया जहां तीन मई को अहम प्राइमरी चुनाव होने हैं और जहां 57 डेलीगेट का समर्थन दांव पर है। इस राज्य में जीत दर्ज करने वाले दावेदार को सभी डेलीगेटों का समर्थन मिलेगा। ट्रंप के पास 987 डेलीगेट का समर्थन है तथा उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए मात्र 250 और डेलीगेटों की आवश्कता है। ट्रंप और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज के बीच 400 से भी अधिक का अंतर है। अभी 10 और राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं जिनमें से कैलिफोर्निया (172 डेलीगेट) में सर्वाधिक डेलीगेट हैं। चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप कैलिफोर्निया में बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को स्वयं को एक संभावित उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से स्वयं को संभावित उम्मीदवार मानता हूं। जहां तक मेरा मानना है, चुनावी प्रतिद्वंद्वता समाप्त हो गई है। ये दोनों नेता जीत नहीं सकते, अब कोई रास्ता नहीं है।’’
उन्होंने हिलेरी के खिलाफ अपने उस बयान को सही ठहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं क्योंकि ‘‘वह एक महिला हैं।’’ ट्रंप ने एबीसी न्यूज से कहा, ‘‘यह लैंगिक नहीं है। यह सच्चाई है। यदि वह पुरूष होतीं, तो उन्हें पांच प्रतिशत से भी कम मत मिलते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह खराब उम्मीदवार हैं। वह एक त्रुटिपूर्ण उम्मीदावार हैं जो साफ शब्दों में कहूं तो.. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगी और मैं यह दिखा देना चाहता हूं।’’ हिलेरी की चुनाव प्रचार मुहिम ने ट्रंप के ऐसे बयानों पर पलटवार किया।
‘हिलेरी फॉर अमेरिका’ की उप संचार निदेशक क्रिस्टीना रेनाल्ड्स ने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन ने एक करोड़ 20 लाख से अधिक मतदाताओं का समर्थन जीता है- जो ट्रंप से 20 लाख अधिक है। वह इसलिए ऐसा कर पाईं क्योंकि उनके पास देश के लिए सबसे अच्छा नजरिया और चुनाव में उनका साथ दे रही शानदार टीम है।’’
अन्य न्यूज़