इस्लामीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा तुर्की, हागिया सोफिया के बाद एक और चर्च को मस्जिद में बदला गया

Turkey
अभिनय आकाश । Aug 22 2020 6:09PM

इस्तांबुल के एक लोकप्रिय चोरा चर्च जिसे कारी संग्रहालय भी कहते हैं को मस्जिद में बदल दिया गया है। इससे पहले यूनेस्को की विश्व धरोहर-मान्यता प्राप्त हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया गया था।

इस्लामी देश बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ाते तुर्की में एक और बड़ा वाक्या देखने को मिला। तुर्की में देखते ही देखते एक और चर्च को तोड़ कर मस्जिद में बदल दिया गया है। इस्लामीकरण की हवा देश में तेजी से चल रही है और देश के राष्ट्रपति एर्डोगन इस कट्टरता की मुहिम के सरकारी संरक्षक हैं। इस्तांबुल के एक लोकप्रिय चोरा चर्च जिसे कारी संग्रहालय भी कहते हैं को मस्जिद में बदल दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये चर्च कोई मामूली चर्च नहीं थी बल्कि एक ऐतिहासिक चर्च थी जो कि सदियों पुरानी थी। इस मस्जिद में मौजूद ईसाई कलाकृतियों का क्या किया जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।

हागिया सोफिया को किया गया मस्जिद में तब्दिल

इससे पहले यूनेस्को की विश्व धरोहर-मान्यता प्राप्त हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया गया था। इस चर्च को मस्जिद बना देने को लेकर दुनिया भर में तुर्की को विरोध झेलना पड़ा। अब ठीक एक महीने बाद कारी संग्रहालय को मस्जिद में बदलने का निर्णय आया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़