तुर्की ने अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा की, साल 2023 में चंद्रमा पर पहुंचने का लक्ष्य

Recep Tayyip Erdogan

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बताया कि उनकी योजना वर्ष 2023 में देश के गणराज्य बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर चांद पर पहुंचने की है।

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को देश के अगले 10 वर्ष के अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें चंद्र मिशन, तुर्की के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने एवं अतंराष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना शामिल है। एर्दोआन की इस घोषणा को तुर्की की क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूमिका बढ़ाने के उनके विचार के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रपति ने अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा टेलीविजन पर अपने संबोधन में की। एर्दोआन ने बताया कि उनकी योजना वर्ष 2023 में देश के गणराज्य बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर चांद पर पहुंचने की है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण 

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में चंद्र मिशन ‘‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग से होगा जबकि दूसरे चरण में तुर्की के रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हमारे राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का प्राथमिक एवं सबसे अहम लक्ष्य होगा कि देश के गणराज्य बनने के 100वें साल में हम चांद पर पहुंचे।’’ उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा से हम चांद पर जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़