अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला

Two Cuban diplomats expelled from Washington in retaliation for US officials leaving Cuba suffering ''physical symptoms''
[email protected] । Aug 10 2017 10:59AM

विदेश मंत्रालय ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचने की अनपेक्षित घटनाओं की श्रृंखला के बाद वाशिंगटन स्थित क्यूबाई दूतावास से दो राजनयिकों को देश से निकाल दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचने की अनपेक्षित घटनाओं की श्रृंखला के बाद वाशिंगटन स्थित क्यूबाई दूतावास से दो राजनयिकों को देश से निकाल दिया है। गौरतलब है कि क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा था और उनमें से एक अधिकारी की सुनने की क्षमता संभवत: हमेशा के लिए प्रभावित हो गई।

प्रवक्ता हीथर नौएर्ट ने बताया कि क्यूबा में अमेरिकियों के ‘साथ हुयी घटनाओं की रिपोर्ट, जिसमें विभिन्न प्रकार के शारीरिक रूप से नुकसान की बात कही गयी है’ जिसके कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्यूबा के दो नागरिकों को 23 मई को अमेरिका से जाने को कहा गया। नौएर्ट ने बताया कि घटना की इस श्रृंखला की पहली रिपोर्ट 2016 के अंत में दर्ज की गई थी। इस तरह की घटनाएं जारी रहीं। उन्होंने नहीं बताया कि किस तरह के लक्षण थे, लेकिन कहा कि इससे जान को कोई खतरा नहीं था। नौएर्ट ने घटनाओं को ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़