डोनाल्ड ट्रंप के वित्तीय रिकॉर्ड पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश

 डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय डोनाल्ड ट्रंप के वित्तीय रिकॉर्ड पर आदेश दे सकता है।व्हाइट हाउस और कांग्रेस के बीच शक्ति परीक्षण से जुड़े इस विवाद तथा ट्रंप के इस दावे का भी बृहस्पतिवार को समाधान हो सकता है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके बारे में जांच नहीं की जा सकती।

वाशिंगटन। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय इस बारे में आदेश दे सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप के कर तथा अन्य वित्तीय रिकॉर्ड को कांग्रेस और मैनहट्टन जिले के अटॉर्नी देख सकते हैं या नहीं जिसे राष्ट्रपति अब तक उजागर न करने का प्रयास करते रहे हैं। व्हाइट हाउस और कांग्रेस के बीच शक्ति परीक्षण से जुड़े इस विवाद तथा ट्रंप के इस दावे का भी बृहस्पतिवार को समाधान हो सकता है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके बारे में जांच नहीं की जा सकती।

इसे भी पढ़ें: मिसिसिपी के 26 सांसदो को हुआ कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

यह स्पष्ट नहीं है कि यदि आदेश ट्रंप के खिलाफ जाता है तो उनसे जुड़ी रिकॉर्ड सामग्री का कितना हिस्सा सार्वजनिक किया जाएगा क्योंकि कुछ रिकॉर्ड गोपनीय ग्रांड ज्यूरी जांच के लिए जाएंगे और शेष रिकॉर्ड डेमोक्रेटिक नियंत्रित प्रतिनिधि सभा की समितियों ने मांगे हैं जिनमें न सिर्फ ट्रंप के बारे में, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा कारोबार के बारे में अत्यंत संवेदनशील जानकारी हो सकती है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ट्रंप से जुड़े इस मामले में फोन के जरिए जिरह हुई थी। उच्चतम नयायालय ने बुधवार को कहा कि सभी शेष मामलों में बृहस्पतिवार को फैसला किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़