Suella Braverman Islam: UK की गृह मंत्री की मुसलमानों को सख्त चेतावनी, ये गलतफहमी न रखें...

Suella Braverman Islam
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 6 2023 7:56PM

द टाइम्स में पब्लिश आर्टिकल में गृह सचिव ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन में ईशनिंदा कानून नहीं है। इसे लागू करने की कोशिश का हिस्सा नहीं होना चाहिए। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा में "राजनीतिक शुद्धता" के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इसने इस्लामी चरमपंथ के फलने-फूलने के लिए एक अंधा स्थान बना दिया है।

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने मुसलमानों को सक्त नसीहत दी है। ब्रेवरमैन ने कहा है कि कुरान की प्रति को नुकसान पहुंचाने वाले बच्चों के खिलाफ हिंसा की धमकी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इससे अभिव्यक्ति की आजादी का व्यापक मुद्दा उठता है। द टाइम्स में पब्लिश आर्टिकल में गृह सचिव ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन में ईशनिंदा कानून नहीं है। इसे लागू करने की कोशिश का हिस्सा नहीं होना चाहिए। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा में "राजनीतिक शुद्धता" के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इसने इस्लामी चरमपंथ के फलने-फूलने के लिए एक अंधा स्थान बना दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Jaishankar ने कहा- Modi ऐसे कप्तान हैं जिनके साथ सुबह छह बजे से देर रात तक नेट पर प्रेक्टिस करनी होती है

ब्रिटिश गृह मंत्री ने इससे पहले स्वीडन और फिर नीदरलैंड में कुरान की प्रति जलाए जाने पर मुस्लिम देश काफी नाराज हुए थे। तुर्की, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कुवैत जैसे देशों ने इन कृत्यों की कड़ी निंदा की थी। दरअसल, पिछले हफ्ते यॉर्कशर के वेकफील्ड स्थित केटलथोर्प हाई स्कूल में एक 14 साल का बच्चा एक चुनौती स्वीकार करते हुए कुरान को स्कूल ले आया था। खबरों की मानें तो बाद में पुस्तक का कवर थोड़ा फट गया और इसके कुछ पन्नों पर धूल लग गई। इसे इस्लाम का अपमान करार देते हुए  बच्चे को हिंसा की धमकियां मिल रही हैं।  

इसे भी पढ़ें: Pawan Khera Arrest Row: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को मिली बड़ी राहत, 17 मार्च तक बढ़ी अंतरिम जमानत

ये चेताते हुए कि अभिव्यक्ति की आज़ादी ग़लत दिशा में जा रही है, गृह मंत्री ने कहा है कि इस्लाम को ये उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि अपमान के ख़िलाफ़ उसके पास कोई विशेष सुरक्षा है। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि हमारे पास सिस्टम में एक ब्लाइंड स्पॉट है। इसने कुछ इस्लामी समूहों को हमारे रडार के तहत काम करने की अनुमति दी है। हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में राजनीतिक शुद्धता के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है। वास्तव में, मैं इसे पूरी तरह से समाप्त करना चाहूंगी। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि मेंड और केज जैसे समूहों ने लगातार हानिकारक और बेईमान आख्यानों का अनुसरण किया है, जो अब तक काफी हद तक अप्रतिबंधित रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़