ब्रिटेन ने भारतीयों के लिए युवा पेशेवर योजना वीजा के लिए दूसरी आवेदन प्रक्रिया शुरू की

Narendra Modi
Creative Common

पिछले वर्ष नवंबर में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष ऋषि सुनक द्वारा हस्ताक्षरित पारस्परिक व्यवस्था के तहत, ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में रहने और काम करने के लिए समान वीजा की पेशकश की जाएगी।

ब्रिटेन की सरकार ने ‘ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना’ के तहत स्नातक स्तर की योग्यता वाले 18 से 30 आयुवर्ग के भारतीयों के वास्ते देश के वीजा के लिए अपनी दूसरी आवेदन प्रक्रिया की मंगलवार को शुरू की। इस योजना के तहत ब्रिटेन के वीजा के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई को समाप्त होगी। यह पात्र युवा भारतीयों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने, काम करने या अध्ययन करने का अवसर प्रदान करती है। नयी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘युवा पेशेवर योजना के लिए दूसरी आवेदन प्रक्रिया (बैलेट) अब शुरू हो गई है।’’

ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा, ‘‘यदि आप स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यता वाले 18-30 आयुवर्ग के भारतीय नागरिक हैं, तो भारत युवा पेशेवर योजना वीजा के लिए आवेदन करने पर विचार करें। वीजा के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे बंद हो जाएगी।’’योजना के तहत वर्ष 2023 के लिए कुल 3,000 स्थान उपलब्ध हैं और ब्रिटेन वीजा एवं आव्रजन (यूकेवीआई) ने कहा कि अधिकांश स्थान फरवरी में हुई पहली प्रक्रिया (बैलेट) में दिए गए थे। शेष स्थानों को इस महीने की आवेदन प्रक्रिया से बिना क्रम के चुना जाएगा।

हालांकि इस प्रक्रिया में प्रवेश मुफ़्त है, आवेदकों से कहा गया है कि उन्हें केवल तभी इसमें हिस्सा लेना चाहिए, यदि वे वीज़ा के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी लागत 259 पाउंड है और वित्तीय, शैक्षिक और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं। पिछले वर्ष नवंबर में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष ऋषि सुनक द्वारा हस्ताक्षरित पारस्परिक व्यवस्था के तहत, ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में रहने और काम करने के लिए समान वीजा की पेशकश की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़