भारतीय तिरंगे के अपमान पर ब्रिटेन के अधिकारियों ने मांगी माफी

UK officials apologized for insulting Indian Tricolor
[email protected] । Apr 20 2018 2:19PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान पार्लियामेंट स्क्वेयर में तिरंगे के अपमान के मामले में ब्रिटिश अधिकारियों ने माफी मांगी है।

लंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान पार्लियामेंट स्क्वेयर में तिरंगे के अपमान के मामले में ब्रिटिश अधिकारियों ने माफी मांगी है। भारत में उत्पीड़न की कथित हालिया घटनाओं के विरोध में मोदी की यात्रा के दौरान प्रदर्शन किए गए और उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया। भारत ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई जिसके बाद ध्वज बदल दिया गया। 

मोदी की यात्रा से जुड़े एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने घटना पर ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष चिंता जताई और उन्होंने घटना के लिए माफी मांग ली है। हमने ऐसे कुछ तत्वों के खिलाफ आगाह किया था और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। भारतीय ध्वज को अब बदल दिया गया है।’’ ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यद्यपि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, हम पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ लोगों की इस हरकत से क्षुब्ध हैं और जैसे ही हमें यह पता चला हमने उच्चायुक्त यशवर्धन कुमार से संपर्क किया था।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़