रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया

द संडे टाइम्स के साथ साक्षात्कार में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक नयी वैश्विक सत्तावादी व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं और इस कदम की निंदा नहीं करके चीन इतिहास के गलत पक्ष की तरफदारी करने का जोखिम ले रहा है।
लंदन| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में सही पक्ष का चयन करे। उन्होंने दावा किया कि बीजिंग में ‘‘ विचारों में बदलाव के कुछ संकेत मिले हैं।
द संडे टाइम्स के साथ साक्षात्कार में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक नयी वैश्विक सत्तावादी व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं और इस कदम की निंदा नहीं करके चीन इतिहास के गलत पक्ष की तरफदारी करने का जोखिम ले रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि चीन में आप कुछ विचारों में बदलाव को देख सकते हैं।
जॉनसन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी सही और गलत के संबंध में इससे स्पष्ट मामला देखा हो। मैंने इससे पहले कभी अच्छे और बुरे में इतना साफ अंतर देखा हो क्योंकि वहां युद्ध जारी है। यह बिल्कुल साफ है कि सही चीज यूक्रेनी पक्ष की ओर है। उनकी दुर्दशा दुनिया के सामने है इसलिए मुझे लगता है कि पिछले तीन हफ्तों से जो बदलाव जारी है, उसे लोग समझ रहे हैं।
अन्य न्यूज़













