Ukraine ने उड़ा दिए एलन मस्क के होश! X बार-बार इसलिए हो रहा है डाउन

musk
@elonmusk
अभिनय आकाश । Mar 11 2025 1:00PM

मस्क ने तब भारतीय समयअनुसार 10:55 मिनट पर एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि एक्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हुआ है। हम पर हर दिन इस तरह के अटैक होते हैं। लेकिन इस बार बहुत सारे सोर्सेस के साथ अटैक किया गया। इस अटैक में या तो कोई बड़ा ग्रुप या कोई देश शामिल है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। ये जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है। उनके मुताबिक एक्स पर कई बार साइबर अटैक किया गया है। दरअसल, 10 मार्च सोमवार के दिन काफी लंबे समय तक एक्स यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज पर लैरी कुंडलो के साथ एक बाचतीत में बताया है कि हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था। लेकिन एक्स सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर यूक्रेन एरिया से ओरिजिनेटेड एड्रेस से साइबर हमले हुए। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से भी जाना जाता था, सोमवार को तीन बार डाउन हुआ। इससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहली बार ये दोपहर तीन बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन हुआ। फिर शाम को सात बजे के करीब ये एक घंटे के लिए डाउन रहा। लेकिन फिर तीसरी बार रात साढे आठ बजे के बाद से 10:30 तक बंद रहा। 

इसे भी पढ़ें: Gemini AI: Google ने किए बड़े बदलाव, अब एक्सटेंशन्स का भी नाम बदल दिया

मस्क ने तब भारतीय समयअनुसार 10:55 मिनट पर एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि एक्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हुआ है। हम पर हर दिन इस तरह के अटैक होते हैं। लेकिन इस बार बहुत सारे सोर्सेस के साथ अटैक किया गया। इस अटैक में या तो कोई बड़ा ग्रुप या कोई देश शामिल है। वहीं डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की माने तो दिन भर में वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से चार हजार से ज्यादा, अमेरिका से 18 हजार और यूके से 10 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने यूक्रेन में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा को बंद करने की धमकी दी थी। ये धमकी उस वक्त आई थी जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। जहां अमेरिका की यूक्रेन के साथ मिनिरल डील होनी थी और रूस यूक्रेन जंग में युद्धविराम पर चर्चा होनी थी। लेकिन मीटिंग ने उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई और फिर ये बहस में  बदल गई। ये  बहद पूरी दुनिया ने देखी। 

इसे भी पढ़ें: Sugar Cravings: शुगर क्रेविंग्स को कम करने में मददगार होते हैं ये मसाले, डाइट में जरूर करें शामिल

हालांकि एलन मस्क की प्रतिक्रिया के बाद, फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले कुख्यात हैकर समूह डार्क स्टॉर्म टीम ने साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि आपने डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस हमले का उपयोग करके एक्स सर्वर को बंद कर दिया है। वितरित सेवा निषेध वेबसाइट या सर्वर हैकिंग से अलग साइबर हमला है। इसमें हैकर्स किसी वेबसाइट या सर्वर पर फर्जी ट्रैफिक भेजते हैं। हैकर्स विभिन्न कंप्यूटरों या बॉटनेट के माध्यम से इतनी बड़ी मात्रा में फर्जी ट्रैफिक भेजते हैं कि संबंधित साइट के सर्वर पर लोड काफी बढ़ जाता है और सर्वर डाउन हो जाता है। 

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi   

All the updates here:

अन्य न्यूज़