यूक्रेन: कीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला

Ukraine
ANI

कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि आसमान में रोकी गईं मिसाइल और ड्रोन का मलबा कम से कम चार जिलों में गिरा।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार देर रात ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला किया गया और पूरे शहर में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। इस हमले के कारण कीव के कई लोग भूमिगत ‘सबवे स्टेशन’ में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए।

कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि आसमान में रोकी गईं मिसाइल और ड्रोन का मलबा कम से कम चार जिलों में गिरा।

तकाचेंको के अनुसार, हमले के बाद छह लोगों को चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ी और कीव के सोलोमियान्स्की जिले में दो जगहों पर आग लग गई। हमले से पहले, शहर के मेयर विताली क्लित्स्को ने कीव निवासियों को सचेत किया था कि 20 से अधिक रूसी हमलावर ड्रोन कीव की ओर बढ़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़