यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ का पुतिन ने दिया ऐसा जवाब, आसमान से बरपाया कहर

Operation Spider Web
newswire
अभिनय आकाश । Jun 11 2025 2:29PM

यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन ने खारकीव शहर और दूसरे इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने 40 ड्रोन को रोक दिया। खारकीव सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक रहा है, जहां दो रिहाइशी जिलों में 17 ड्रोन हमले हुए। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने यह जानकारी दी। तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि वे साधारण स्थान हैं, जहां आम लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए था।

खारकीव में रूस की तरफ से नॉनस्टॉप विनाशक हमला शुरू कर दिया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की की तरफ से दो बड़े हमलों का दावा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि रिहायशी इलाकों को टारगेट करके किया गया है। एयरस्ट्राइक में कई लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। खार्किव के मेयर इहोर तेरेखोव ने चेतावनी देते हुए कहा कि पर दुश्मन के ड्रोनों द्वारा बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है। कई यूएवी आसमान में शहर की ओर बढ़ रहे हैं। तेरेखोव ने कहा कि हमला सुबह 12:31 बजे शुरू हुआ और नौ मिनट तक चला, जिसमें 17 ड्रोनों ने "बहुमंजिला इमारतों, निजी घरों, खेल के मैदानों, उद्यमों और सार्वजनिक परिवहन पर सीधा हमला किया।

इसे भी पढ़ें: तीन साल में यूक्रेन के लिए सबसे डरावनी रात! एक साथ पुतिन ने 479 ड्रोन दाग दिए

यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन ने खारकीव शहर और दूसरे इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने 40 ड्रोन को रोक दिया। खारकीव सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक रहा है, जहां दो रिहाइशी जिलों में 17 ड्रोन हमले हुए। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने यह जानकारी दी। तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि वे साधारण स्थान हैं, जहां आम लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: पुतिन ने निकाली ट्रंप की हेकड़ी, तिलमिलाने लगे जेलेंस्की, लगाई शांति की गुहार

स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव के अनुसार तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कम से कम 60 लोग घायल हैं। घायलों में दो से 15 साल की उम्र के नौ बच्चे भी शामिल हैं। हाल के महीनों में खारकीव को बार-बार निशाना बनाया गया है। रूस ने इस क्षेत्र में असैन्य बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। रूस की सेनाओं ने हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती की है। इन हमलों से पहले सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार की रात में 315 ड्रोन और सात मिसाइल हमले हुए थे।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़